- अंबेडकर जनकल्याण समिति के तत्वावधान में आयोजन
- डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर हुआ शुभारम्भ
बृजमनगंज, महराजगंज। बृजमनगंज क्षेत्र के ग्रामसभा फुलमनहां स्थित अंबेडकर पार्क में अंबेडकर जनकल्याण समिति के तत्वावधान में आयोजित पांच दिवसीय बौद्ध धम्म जागरण का शुभारम्भ सोमवार को किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन भाजपा के पूर्व विधायक बजरंग बहादुर सिंह के भतीजे प्रदीप सिंह ने डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर किया।

इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश जायसवाल, ब्लॉक प्रमुख उदय राज एवं पूर्व ब्लॉक प्रमुख हरिश्चंद्र सोनकर उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जोगन भारती ने की।
कार्यक्रम अध्यक्ष जोगन भारती ने जानकारी देते हुए बताया कि यह बौद्ध धम्म जागरण 15 दिसंबर से 19 दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा। प्रतिदिन दो सत्रों में धम्म प्रवचन होंगे। दोपहर का सत्र 12 बजे से 4 बजे तक तथा रात्रिकालीन सत्र 8 बजे से 12 बजे तक आयोजित किया जाएगा।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में राष्ट्र कवि आर. एल. बौद्ध एवं कुमारी संघप्रिया बौद्ध उपस्थित रहेंगे। दोनों वक्ता संगीतमय कथा के माध्यम से भगवान बुद्ध के धम्म, करुणा, अहिंसा, शांति और मानवता के संदेशों पर विस्तार से प्रकाश डालेंगे।
इस अवसर पर पूर्व प्रधान अमित पासवान, प्रधान प्रतिदिन अशोक पटवा, सभासद झीनक विश्वकर्मा, सभासद धर्मेंद्र चौरसिया, अनिल मणि त्रिपाठी सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित रहे।


















