रायबरेली। जनपद रायबरेली में शिक्षकों के हित में बड़ी प्रशासनिक पहल करते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल सिंह ने जानकारी दी कि अब तक कुल 837 पात्र अध्यापकों को चयन वेतनमान प्रदान किए जाने के आदेश निर्गत कर दिए गए हैं। आदेश जारी होते ही शिक्षकों में खुशी की लहर दौड़ गई है, वहीं इसी माह से वेतन में इसका प्रभाव दिखाई देगा।
डीबीईओ ने बताया कि 14 खंड शिक्षा अधिकारियों से प्राप्त पात्र अध्यापकों की सूचियों के आधार पर चयन वेतनमान के आदेश जारी किए गए हैं। शेष विकास क्षेत्रों से पात्र अध्यापकों के प्रकरण भी अग्रसारित किए जा रहे हैं और मानव संपदा पोर्टल पर प्राप्त होते ही संबंधित आदेश निर्गत कर दिए जाएंगे।
डिजिटल प्रक्रिया से समय की बचत
उन्होंने बताया कि पूर्व में चयन वेतनमान के आदेश मैनुअल प्रक्रिया से निर्गत होते थे, जिससे अनावश्यक विलंब होता था। अब डिजिटल प्रणाली के माध्यम से प्रक्रिया सरल और तेज हो गई है, जिससे समय पर लाभ मिल पा रहा है। शिक्षकों ने इस कदम का स्वागत करते हुए इसे प्रशासनिक पारदर्शिता और त्वरित निस्तारण की दिशा में महत्वपूर्ण पहल बताया है।


















