चिरमिरी (छत्तीसगढ़)। छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री एवं एमसीबी जिले के विधायक श्याम बिहारी जायसवाल के जन्मदिन के अवसर पर क्षेत्र में उत्सव का माहौल देखने को मिला। सुबह से ही जगह-जगह उनके समर्थक और चाहने वाले केक काटकर खुशी जाहिर करने के लिए उत्साहित दिखे। अचानक हुई भारी वर्षा के बावजूद चिरमिरी क्षेत्र में मंत्रीजी के समर्थकों की भीड़ लगातार जुटती रही।
इस अवसर पर निष्पक्ष भारतीय पत्रकार संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रिचर्ड स्टीफन और प्रदेश सचिव मोहम्मद जाफर ने मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल को केक खिलाकर जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।
जन्मदिन के उपलक्ष्य में लहरी डिग्री कॉलेज, चिरमिरी में लगभग 3 से 4 हजार लोगों के लिए रात्रि भोजन की विशेष व्यवस्था की गई। साथ ही पुनी के चंदा छत्तीसगढ़िया लोक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी हुआ, जिसमें राष्ट्रपति अवार्ड से सम्मानित कलाकारों ने अपनी शानदार प्रस्तुतियों से उपस्थित जनसमूह का मन मोह लिया।
मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के जन्मदिन का यह आयोजन न केवल एक जनउत्सव के रूप में देखा गया, बल्कि इसमें क्षेत्रीय संस्कृति, लोक कला और जनता के अपार स्नेह की झलक भी स्पष्ट रूप से देखने को मिली।