बृजमनगंज, महराजगंज। बृजमनगंज में सरकारी भांग की दुकान पर खुलेआम गांजा बेचे जाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में दावा किया जा रहा है कि रेलवे लाइन के उस पार धानी रोड पर स्थित सरकारी भांग की दुकान पर तैनात एक कर्मचारी ग्राहक से पैसे लेकर गांजा की पुड़िया देता हुआ दिखाई दे रहा है। हालाँकि इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि निष्पक्ष दर्पण न्यूज चैनल नही करता है, लेकिन वीडियो सामने आने के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।
विभागीय व्यवस्था पर उठे सवाल
सरकारी भांग की लाइसेंसी दुकानों पर इस तरह खुलेआम अवैध नशे की बिक्री की आशंका ने विभागीय प्रणाली और निगरानी पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
आबकारी विभाग की प्रतिक्रिया
मामले पर आबकारी निरीक्षक दीपेन्द्र त्रिपाठी ने कहा कि “वीडियो की गंभीरता को देखते हुए जांच कराई जा रही है। अगर तथ्य सही पाए गए तो कार्रवाई निश्चित रूप से होगी।”
पुलिस भी जांच मोड में
थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि सरकारी भांग दुकानों पर गांजा बिक्री की शिकायतें पहले भी मिल चुकी हैं। उन्होंने कहा कि “वीडियो तथा शिकायतों की जांच कराई जाएगी। यदि कहीं गांजा बिक्री पाई जाती है तो आबकारी विभाग को जानकारी देकर सख्त कार्रवाई की जाएगी।”
स्थानीय स्तर पर बढ़ी हलचल
वीडियो वायरल होने के बाद इस प्रकार के गोरखधंधों से जुड़े लोगों में भारी बेचैनी देखी जा रही है। स्थानीय लोगों ने भी दुकानों की नियमित जांच और सख्त कार्रवाई की मांग उठाई है।


















