बृजमनगंज, महराजगंज। विकास खंड बृजमनगंज में निर्माण कार्यों की गुणवत्ता एक बार फिर सवालों के घेरे में है। फुलमनहा ग्राम पंचायत में राज्य वित्त आयोग योजना के तहत बनाई गई सीसी रोड महज नौ माह में ही खराब हो गई है। सड़क जगह-जगह से उखड़ गई है, गिट्टियाँ बाहर आ गई हैं और कई स्थानों पर गड्ढे बन चुके हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि निर्माण कार्य में भारी अनियमितताएँ हुई हैं।
यह सीसी रोड पिच रोड से आंगनबाड़ी भवन तक बनाई गई थी। सड़क के खराब हो जाने से स्थानीय लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि सड़क फरवरी में निर्मित हुई थी, लेकिन आज इसकी हालत वर्षो पहले बनी सड़कों से भी बदतर है, जो निर्माण गुणवत्ता पर सवाल खड़े करती है।
शिलापट्ट पर गलत जानकारी, पुलिया की टूटी रेलिंग
सड़क किनारे लगाए गए शिलापट्ट पर इसे “पिच रोड से बरात घर तक” दर्शाया गया है, जबकि फुलमनहा ग्राम पंचायत में कोई बरात घर मौजूद ही नहीं है।
शिलापट्ट को भी नियमों के विपरीत पास की पुलिया की रेलिंग पर चिपका दिया गया है। पुलिया की दूसरी तरफ की रेलिंग टूटी हुई है, जिससे दुर्घटना का खतरा बढ़ गया है।
ग्रामीणों में रोष, निरीक्षण पर उठे सवाल
स्थानीय निवासियों का कहना है कि सड़क निर्माण के समय किसी अधिकारी ने गुणवत्ता की जांच नहीं की। न ही निर्माण के बाद निरीक्षण हुआ। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि घटिया सामग्री और लापरवाही के कारण सरकारी धन की बर्बादी हुई है।
बीडीओ ने की जांच की घोषणा
इस मामले पर खंड विकास अधिकारी कृष्णकांत शुक्ल ने कहा कि पूरे प्रकरण की जांच कराई जाएगी। दोषी पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।


















